राही जी की कवितायें देश की एकता व अखण्डता के लिये मिसाल -आरिफ
कानपुर। ये प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है, जिन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है जैसे सदा बहार गीत पर मंत्र मुग्ध हो श्रोताओं ने खड़े होकर प्रख्यात गीतकार संतोष आनन्द जी का स्वागत जोरदार तालियों से किया। अवसर था रविवार को मर्चेण्ट चैम्बर सभागार में महाकवि पं० देवी प्रसाद राही की ९२वीं जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का।
समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि राही जी की कवितायें देश की एकता व अखण्डता के लिये मिसाल थी। उन्होने कहा कि भारत विविधताओं का देश है किन्तु अलगांववादी स्वीकार नहीं है। यह देश ज्ञान की विरासत के लिये जाना जाता है।
आनन्द जी सहित अनेक कवि सम्मानित
इस अवसर पर संतोष आनन्द सहित डॉ० कलीम कैसर, डॉ० सुरेश अवस्थी, अखिलेश द्विवेदी, ओमकार गुलशन, नुसरत अतीक, कन्हैयालाल बाजपेयी, मुकेश श्रीवास्तव, संदेश तिवारी को संस्था द्वारा अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आनन्द जी को संस्था के सर्वोच्च सम्मान साहित्य गौरव पं० देवी प्रसाद राही, सम्मान से नवाजा गया।
उपरोक्त के अलावा साहित्यक क्षेत्र में कार्य कर रही तीन संस्थाओं राष्ट्रीय पुस्तक मेला, कानपुर के अध्यक्ष अरूण प्रकाश अग्निहोत्री, माध्यम साहित्यक संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती मधू श्रीवास्तव, आगमन साहित्यिक समूह की अध्यक्ष कुसुम सिंह अविचल को भी राही स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी अवसर पर नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये आयोजित काव्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार ऋषि शुक्ल, द्वितीय डॉ० रंजू मिश्रा, तृतीय श्रीमती प्रमिला पाण्डेय व अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये।
काव्य प्रतियोगिता प्रभारी डॉ० गोविन्द नारायण सान्डिल्य प्रतियोगिता जज के.के. शुक्ला व हरि नारायण तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के अवसर पर विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरूण पाठक, ए.के. दुबे पद्मेश, भूपेश अवस्थी, शिवाकांत महाराज, डॉ० आरएन चौरसिया, पवन गुप्ता, डॉ० अरूण प्रकाश द्विवेदी, प्रेम चन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन के पश्चात् डॉ० राधा शाक्य द्वारा सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारंभ हुआ। दिव्य दृष्टि राही द्वारा कार्यक्रम का सफ ल संचालन किया गया।
टॉलरेन्स एण्ड यूनिटी कृति का विमोचन
राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान द्वारा स्टेट्स क्लब में कर्नल डॉ० जाहिद सिद्दीकी की नवीन कृति 'टॉलरेन्स एण्ड यूनिटीÓ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने कृति की सराहना करते हुये कुरान को पढऩे व समझने की नसीहत दी।